मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. मां के लिए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स, हैंडमेड कार्ड, हेल्थ और वेलनेस गिफ्ट्स, ब्यूटी किट्स और साथ में समय बिताना बेहतरीन विकल्प हैं
हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. एक ऐसा दिन जो पूरी तरह से मां के नाम होता है. मां, जो बिना किसी स्वार्थ के हर दिन हमारे लिए मेहनत करती हैं, उनका धन्यवाद करने का यह एक छोटा सा तरीका है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आखिर उन्हें ऐसा क्या गिफ्ट दें जिससे वह सचमुच खुश हो जाएं? अगर आप भी इसी उलझन में हैं, तो यहां दिए गए कुछ खूबसूरत और भावनात्मक गिफ्ट्स से आइडिया लें और इस बार मदर्स डे को बनाएं खास.

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स: अगर आप कोई यादगार तोहफा देना चाहते हैं, तो पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स एक बेहतरीन विकल्प हैं. फोटो फ्रेम में आपकी बचपन की तस्वीरें, एक कस्टमाइज्ड मग, कुशन या कोई लकड़ी की नेम प्लेट दे सकते हैं. इन चीजों को देखकर मां की आंखें नम हो सकती हैं.
हैंडमेड कार्ड या लेटर: कभी-कभी शब्द वो कर जाते हैं जो महंगे तोहफे नहीं कर पाते. एक प्यारा सा कार्ड या हाथ से लिखा लेटर जिसमें आपने मां के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हों. ये उनकी जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा बन सकता है
हेल्थ और वेलनेस गिफ्ट्स: मां की सेहत का ख्याल रखना भी तोहफा देने जैसा ही है. आप उन्हें एक डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकर, मसाजर या हर्बल चाय का सेट गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उन्हें आपके प्यार के साथ-साथ उनकी सेहत की चिंता भी महसूस होगी
ब्यूटी और स्किनकेयर किट: अगर आपकी मां को खुद का ख्याल रखना पसंद है तो कोई अच्छा स्किनकेयर या हेयरकेयर किट उन्हें जरूर पसंद आएगा. आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स या होम स्पा सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन किट्स से उनका मसाज करें और फेस पर चीजों को अप्लाई कर उन्हें अलग ग्लो दें.
कुछ वक्त साथ बिताएं- तोहफों से बड़ी चीज होती है समय देना. इस मदर्स डे पर अपने काम से वक्त निकालें, मां के साथ फिल्म देखें, घर का खाना साथ बनाएं या बाहर घूमने जाएं. ये पल उनके लिए यादगार बन जाएंगे