पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाले व्रत करवा चौथ का महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं. साल 2025 में करवा चौथ कब है, अभी से देख लीजिए डेट, मुहूर्त, चंद्रोदय समय
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी के दिन करवा चौथ व्रत करने का विधान है. करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर 2025 को रात 10.54 मिनट पर शुरू होगी और 10 अक्टूबर को रात 7.38 तक समाप्त होगी. इस व्रत को स्त्रियां निर्जला करती है. करवा चौथ सूर्योदय से चंद्रोदय तक किया जाता है
करवा चौथ व्रत में 10 अक्टूबर को शाम 5.57 मिनट से रात 07.11 मिनट पूजा का शुभ मुहूर्त है
करवा चौथ के दिन महिलाएं चांद की पूजा के बाद ही व्रत खोलती हैं. 2025 में करवा चौथ का चंद्रोदय रात 08.13 मिनट पर होगा
इस दिन स्नानादि के बाद चौथ माता की पूजा कर करवा चौथ के निर्जल व्रत का संकल्प लें. पूजा के लिए 16 श्रृंगार करें. गणेश जी, मां गौरी और चौथ माता का शाम को विधिवत पूजन करें. हलवा-पूरी का भोग लगाएं. फिर चांद को अर्घ्य देकर ही पति के हाथों पानी पिएं
करवा चौथ व्रत की शुरुआत सरगी से होती है. सास अपनी बहू को सुहाग का आशीर्वाद देती है. सास न हो तो जेठानी या बहन भी ये रस्म निभा सकती हैं. सरगी सूर्योदय से पूर्व 4-5 बजे के करीब कर लेना चाहिए