2024 Ashadha Amavasaya :आषाढ़ माह में कब है अमावस्या जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि..
हिंदू धर्म में आषाढ़ अमावस्या तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है इस दिन अधिक संख्या में श्रद्धालु गंगासा वेद पवित्र नदियों में स्नान करते हैं इसके बाद सूर्य देव भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा करते हैं ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं चलिए जानते हैंआषाढ़ अमावस्या की डेट शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Ashadhs Amavasya2024 Date And Time
हर महीने अमावस्या का त्यौहार मनाया जाता है इस दिन गंगा स्नान और दान करने का अधिक महत्व हिंदू नव वर्ष के चौथे महीने में अषाढ अमावस से मनाई जाती है इस सालआषाढ़ अमावस्या 5 जुलाई को पढ़ रही है इस अवसर पर पितृ तर्पण और पितरों की पूजा करने का विधान है साथ ही भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है
आषाढ़ अमावस्या 2024 डेट और शुभ मुहूर्त {Ashadh Amavasya 2024 Date Aur Subh Muhorat}
पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 5 जुलाई 2024 को सुबह 4:57 मिनट पर शुरू होगी वहीं इसका समापन अगले दिन यानी 6 जुलाई को 4:26 पर होगा ऐसे में आषाढ़ अमावस्या कब पर 5 जुलाई 2024को मनाया जाएगा
आषाढ़ अमावस्या पूजा विधि
अमावस्या का दिनजगत मेंपालन हर भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है इस दिन सुबह उठे और दिन की शुरुआत देवी देवताओं के ध्यान से करें और गंगा स्नान करना चाहिए अगर ऐसा संभव नहीं है तो घर में नहाने के पानीमैं गंगाजल मिलाकर स्नान करें इसके बाद भगवान सूर्य को हृदय अर्पित करें भगवान विष्णु के सच्चे मन से उपासना करें अमावस्या तिथि पर पितरों को तर्पण करें साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिएशुभ फलऑन की प्राप्ति के लिए श्रद्धा अनुसार गरीब लोग धन और वस्त्र का दान करें|
आषाढ़ अमावस्या दान 2024
हिंदू धर्म में किसी पर्व और व्रत के दौरान दान करने का विशेष महत्व ऐसे में आशादा मानसिक अवसर पर लोगों में वस्त्र का दान करें माना जाता है कि इससे पितृ प्रसन्न होते हैं अषाढ़ अमबस्या पर भूमि दान भी कर सकते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूमिका दान करने से जातक को पित्र देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है साथी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है