आप अपनी समीक्षा नहीं कर पाते और दूसरों की समीक्षा करते रहते हैं पड़ोसी पत्नी बच्चों दुनिया भर की गलतियां और दोस्त देखते हैं यहां तक की भगवान की भी गलतियां बता देंगे लेकिन हम अपनी गलतियों पर तनिक भी विचार नहीं करते जब हम अपनी गलती और अपनी चाल की समीक्षा करना शुरू कर देंगे तब हमें सच्चाई पता चलेगी पता चलेगी कि हम क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए |
दरअसल मां की बनावट कुछ ऐसी विल्सन है कि अपना ही सब कुछ अच्छा अपना स्वभाव चिंतन विचार आदित्य सब अच्छा लगता है और बाहर वालों का गलत आध्यात्मिकइससे बड़ा कुछ नहीं है इसलिए सबसे पहले खुद की समीक्षा कीजिए अकाउंट में बैठे तो यह चिंतन करें कि हमारा कोई साथी सहकारी नहीं है कुटुंब व्यापार है खेती-बाड़ीसबकोस्थान पररहने दीजिए आप तो सिर्फ इस पर विचार कीजिए कि हम पिछले दिनों क्या भूल करते रहे क्या पेट के लिए जितनी जरूरत थी क्या उससे ज्यादा कमाते रहे को तुम की जिम्मेदारियां थी
क्या उससे ज्यादा अपने ऊपर बहुत बढ़ते चले गए जिन लोगों को जिस चीज की जरूरत नहीं थी क्या उन्हें प्रसन्न करने के लिए वह सब देते रहे सो ऐसा क्यों किया क्या वजह है इसकी यह सब हमारी गलती है अपने स्वास्थ्य के लिए जिस तरह के आहार बिहार की जरूरत थी क्या वह रखा चिंतन की शैली में जिस तरह की जरूरत थी क्या वह रखा गया परिवार और समाज के प्रति जो कर्तव्य थे क्या उनको निभाया विचार करें कि हम कर्तव्य निभाने में कहांबिछड़ गए
जब हमें अपनी गलतियों का पता चलेगा तो उन्हें सुधार की भी गुजारिश होगी आपको जब अपनी गलतियों की जानकारी ही नहीं होगी उनका एहसास भी नहीं होगा तो फिर उन्हें सुधार आप कैसे ला पाओगे इसलिए दूसरों के बजाय अपने भूतकाल के बारे में समीक्षा कीजिए अपराध को ही नहीं कहते पाप उन्हें भी कहते हैं जो आपके जीवन को अर्थव्यस्त बनाकर रखते हैं चोरी करना भी कम बुरा नहीं है आप अपने स्वास्थ्य स्वभाव को क्रोधी और इसे लोग बना कर रखे चिंतन मां को व्यस्त रखें विचार करना जरूरी है
हमसे कहां गलती हुई और कहां छुपाते रहे यह जानना बहुत जरूरी है इन गलतियों और चुप को सुधारने का अगला कदम होता है आत्म परिष्कार गलतियों को सुधारने के लिए उनकी रोकथाम करनी पड़ती है
इस रोचक कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है ..
मन की बनावट कुछ ऐसे है कि सब कुछ अपना ही अच्छा लगता है अपना स्वभाव चिंतन विचार आ जाते सब अच्छा लगता है और बाहर वालों को गलत इसलिए सबसे पहले खुद की समीक्षा से कीजिए