2024 Tulsidas Jayanti :तुलसीदास जयंती पूजा तारीखव समय तुलसीदास जयंती त्यौहार समय सूची व कैलेंडर
संपूर्ण भारतवर्ष में महान ग्रंथ रामचरितमानस के रचयिता के मनाई जाती श्रावण मास की अमावस्याके सातवें दिन तुलसीदास जी की जयंती मनाई जाती है गांव स्वामी तुलसीदास के कुल 12 पुस्तकों की रचना की है लेकिन सबसे अधिक उनके रचनात्मक भाषा में की है और यह भाषा उत्तर भारत के जनसाधारण की भाषा है
तुलसीदास जयंती पूजा 2024 के कैलेंडर व तारीख है
त्योहार के नाम तुलसीदास जयंती सोमवार 12 अगस्त 2024
दिन सोमवार
त्यौहार के तारीख 12 अगस्त 2024
तुलसीदास जयंती पूजा विधि
तुलसीदास जयंती की पूजन विधि इस दिन घर पर पूजा कर रहे हैं तो सबसे पहले किसी साफ और स्वच्छ जगह राम दरबार स्थापित करें
उनके सामने घी का दीपकजलाएं था
स्वेच्छानुसार प्रसाद चढ़ाएं
इसके बाद तुलसी की माला से दोहे और चौपाई का कम से कम 108 बार जब तो करना है
इसके बाद अपने दिल की मनोकामनाएं भगवान से कहें