पंचाग के अनुसार सावन के महीने में विनायक चतुर्थी का पर्व 08 अगस्त को मनाया जाएगा। धार्मिक मत है कि इस दिन भगवान गणेश की उपासना करने से जीवन के संकट दूर होते हैं। अगर आप भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो गणेश जी की भोग थाली में प्रिय चीजों को शामिल करें। इससे जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी |
सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का खास महत्व है। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने का विधान है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की उपासना करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। पूजा के दौरान प्रभु को भोग लगाने से सभी मुरादें पूरी होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए?
भगवान गणेश जी के भोग { Lord Ganesha Favorite Bhog }
- विनायक चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें।
- इस दौरान देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें।
- भोग थाली में प्रभु की प्रिय चीजों को शामिल करें।
- अगर आप अपनी मनोकामनएं पूरी करना चाहते हैं,तो भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं। इससे वह प्रसन्न होते हैं और साधक की मुरादें पूर्ण करते हैं।
- गणपति बप्पा को मोतीचूर के लड्डू भी अधिक प्रिय है। उन्हें आप मोतीचूर के लड्डू का भोग लगा सकते हैं। इसके अलावा फल और मिठाई को भोग में शामिल कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इससे प्रेम संबंध भी मजबूत होते हैं
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त ..
पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 07 अगस्त को देर रात 10 बजकर 05 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 09 अगस्त को देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर होगा। इस दिन चन्द्रास्त का समय रात 09 बजकर 27 मिनट पर है। साधक 08 अगस्त को चतुर्थी व्रत रख सकते हैं
भोग लगाते हुए करें इस मंत्र का जप { Bhog Mantra }
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर |