TOP 5 Lucky Zodiac Sign 15 AGUST 2024 : कल यानी 15 अगस्त को रवि योग, बुध सूर्य का द्विद्वादश योग समेत कई प्रभावशाली योग बन रहे हैं, जिससे कल का दिन मिथुन, सिंह, धनु
कल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन चंद्रमा वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार करने वाले हैं और कर्क राशि में सूर्य और सिंह राशि में बुध ग्रह के गोचर से सूर्य बुध का द्विद्वादश योग बना है। साथ ही कल सावन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है और इस दिन रवि योग और ज्येष्ठा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कल बन रहे शुभ योग का लाभ 5 राशियों को मिलेगा। इन राशियों को कल किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा और शुभ समाचार सुनने को भी मिलेगा। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के आजमाने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी, जिससे इन 5 राशियों की खुशियां व सौभाग्य में वृद्धि होगी और हर चिंता से दूर रहेंगे। आइए जानते हैं कल यानी 15 अगस्त का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है |
मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 15 अगस्त का दिन
कल यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन मिथुन राशि वालों के लिए स्पेशल रहने वाला है। मिथुन राशि वालों को कल विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और जीवनसाथी के साथ आनंदमय पल का आनंद उठाएंगे। भाई-बहन के विवाह में कोई समस्या आ रही थी तो वह कल समाप्त हो जाएगी, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। घर के बच्चे स्कूल के इंडिपेंडेंस डे कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जिससे वे काफी खुश नजर आएंगे। अगर आप जमीन या शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो कल का दिन अच्छा रहेगा। अगर आप पार्टनरशिप में बिजनस कर रहे हैं तो उसमें आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा। वहीं नौकरी करने वाले कल मौज मस्ती के मूड में रहेंगे और सहकर्मियों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। माता पिता से जरूरी चर्चा करेंगे, हर कदम पर उनका पूरा सहयोग मिलेगा और आपके कई कार्य भी पूरे होंगे |
मिथुन राशि वालों के लिए गुरुवार का उपाय ..
घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए गुरुवार को केसर, पीला चंदन, हल्दी का दान करें। साथ ही इनका तिलक भी लगाएं। इससे कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है |
सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 15 अगस्त का दिन ..
सिंह राशि वालों के लिए कल यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन लाभदायक रहने वाला है। सिंह राशि वालों को कल भगवान विष्णु के आशीर्वाद से धन लाभ और भाग्य में वृद्धि होगी। कल आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है और अच्छी जगह निवेश करने का मौका भी मिलेगा। कल आपकी कुछ खास लोगों से जान पहचान बढ़ेगी, जिनसे आपको निकट भविष्य में फायदा होगा और आपकी मदद के लिए तैयार भी रहेंग। व्यस्तता के बीच आप लव लाइफ के लिए समय निकाल पाएंगे, इससे लव पार्टनर खुश नजर आएंगे और रिश्ते भी मजबूत होंगे। व्यापार में वृद्धि के कई मौके मिलेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेंगे। स्वंत्रता दिवस की वजह से कल बच्चे काफी खुश नजर आएंगे और पूरे दिन मौज मस्ती के मूड में भी रहेंगे। शाम के समय परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा और घर के छोटे बच्चों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
सिंह राशि वालों के लिए गुरुवार का उपाय ..
उन्नति के लिए गुरुवार को पूजा घर में हल्दी की माला लटकाएं और कार्यस्थल पर पीले रंग का प्रयोग करें और लक्ष्मी नारायण मंदिर में लड्डू का भोग लगाए |
धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 15 अगस्त का दिन
कल यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन धनु राशि वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है। धनु राशि वालों के जीवन में कल अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे और आपकी दिनचर्या में भी सुधार आएगा। परिवार की जरूरत और सभी की सेहत का पूरा ध्यान रखेंगे और हर काम में अपना 100 फीसदी देंगे। संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। इंडिपेंडेंस डे की वजह से कल देशभक्ति वाला माहौल रहेगा और दोस्तों के साथ किसी बाहर घूमने या मूवी देखने जाने की प्लानिंग भी करेंगे। माता-पिता के सहयोग से पारिवारिक बिजनस की समस्या का समाधान होगा और अच्छा लाभ प्राप्त कर पाएंगे। नौकरी पेशा जातक कल अधिकारियों के सहयोग से जल्दी कार्य पूरा करेंगे और छुट्टी को लेकर बातचीत भी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ अगर बातचीत बंद चल रही है तो कल सभी गलतफहमी दूर होगी और बातचीत फिर से शुरू हो जाएगी
धनु राशि वालों के लिए गुरुवार का उपाय : तांबे के पात्र पर कुबेर यंत्र या श्रीयंत्र अंकित करवाकर अपने पर्स में रखें। इसके साथ ही गोमती चक्र, कौड़ी, केसर या हल्दी का टुकड़ा इनमें से कोई चीज साथ में रखें
मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 15 अगस्त का दिन
मकर राशि वालों के लिए कल यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन शुभ रहने वाला है। मकर राशि वाले कल अपने हितों को ज्यादा महत्व देंगे और बुद्धिमान तरीके से फैसले लेने में ज्यादा सक्षम होंगे। संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। कल आप परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे और भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी कार्य प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कई लोग आपकी मदद के लिए आगे भी आएंगे। नौकरी करने वालों के पास कल ऑफिस में इंडिपेंडेंस डे की वजह से ज्यादा काम नहीं होगा और सहकर्मियों के साथ हंसी मजाक करते हुए समय व्यतीत करेंगे। अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा। लव लाइफ वाले कल भविष्य की योजनाएं बनाएंगे और एक दूसरे की समझदारी का विकास भी होगा।
मकर राशि वालों के लिए गुरुवार का उपाय : गुरुवार को केले के वृक्ष की पूजा करें और देसी घी का दीपक जलाकर विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही पीले कपड़े पहनें और पीली चीजों का सेवन क
कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 15 अगस्त का दिन
कल यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन कुंभ राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है। कुंभ राशि वालों की कल भगवान विष्णु की कृपा से सुख सुविधाओं में इजाफा होगा और आपकी वाणी व पर्सनालिटी से काफी इंप्रेस भी होंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या में वृद्धि भी होगी और सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। अटका धन प्राप्त करने में आपको कामयाबी मिलेगी और आउटसोर्सिंग के जरिए ज्यादा धन कमाने के मौके भी मिलेंगे। अगर आपके कुछ कार्य काफी समय से रुके हुए हैं तो कल उन्हें पूरा करने का मौका मिलेगा, जिसमें भाइयों का सहयोग भी मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों के काम से कार्यक्षेत्र में लोग प्रभावित होंगे, जिससे आपको लाभ मिलेगा। ससुराल पक्ष से सम्मान मिलता नजर आ रहा है। अगर कोई बीमारी आपको परेशान कर रही थी तो उसमें भी राहत मिल सकती है। शाम के समय दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं।
कुंभ राशि वालों के लिए गुरुवार का उपाय : धन संबंधित समस्या से मुक्ति के लिए पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर सिंदूर से ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नमः‘ मंत्र लिखकर पर्स में रख लें। साथ ही एक मां लक्ष्मी के स्वरूप अंकित एक चांदी का सिक्का रख लें