वर्ष 2024 में सोमवार 26 अगस्त को धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. आइये जानते हैं 2025 में कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी उत्सव
जन्माष्टमी 2025 कब है
पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष जन्माष्टमी अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में मनाया गया. वहीं अगले वर्ष अगस्त के शुरुआत में ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी

इस साल 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी मनाई गई. अब अगले साल 2025 में जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी. बता दें कि जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है
जन्माष्टमी को कृष्ण अष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती, गोकुलाष्टमी जैसे नामों से जाना जाता है. अगले साल 2025 में अष्टमी तिथि 15 अगस्त रात 11 बजकर 49 मिनट से लग जाएगी, जिसका समापन 16 अगस्त रात 09 बजकर 34 मिनट पर होगा
जन्माष्टमी का पर्व अधिकतर अलग-अलग तिथि में दो दिन मनाई जाती है. जब भी ऐसा होता है तब ऐसी स्थिति में पहले दिन जन्माष्टमी स्मार्त संप्रदाय वाले मनाते हैं और दूसरी तिथि को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी मनाते
जन्माष्टमी मनाने के लिए वैष्णव संप्रदाय वाले अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र को प्राथमिकता देते हैं. वहीं स्मार्त निशिता काल के समय को प्राथमिकता देते हैं