हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित किया गया है. मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव के पूजन और व्रत का विधान है. इन दिन के व्रत को बहुत प्रभावशाली माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल की पहली मासिक शिवरात्रि कब है
हिंदू धर्म में चतुर्दशी तिथि बहुत महत्वपूर्ण और विशेष मानी गई है. हिंदू धर्म शास्त्रों में हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान भोलेनाथ को समर्पित की गई है. हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि होती है. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा की जाती है. मासिक शिवरात्रि का व्रत भी रखा जाता है. मान्यताओं के अनुसार, जो भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2025 की पहली मासिक शिवरात्रि कब है. इसका शुभ मुहूर्त क्या है
इस साल कब है मासिक शिवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 जनवरी को होगी. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 जनवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट पर होगी. अगले दिन 28 जनवरी को शाम 7 बजकर 35 मिनट पर ये तिथि समाप्त हो जाएगी. ऐसे में इस साल 27 जनवरी को मासिक शिवरात्रि रहेगी और इसका व्र्त भी इसी दिन रखा जाएगा.
क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त की शुरुआत सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर होगी. ये मुहूर्त 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त 3 बजकर 4 मिनट तक मिनट रहेगा. गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. निशिता मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 7 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त 1 बजे तक रहेगा. निशिता मुहूर्त में ही भगवान शिव की पूजा की जाएगी. यानी मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा का मुहूर्त 53 मिनट तक रहेगा.