Sawan 2024:इस साल 29 दिन के होंगे सावन पड़ेंगे कल 5 सोमवार जानिए तिथि और महत्व …
Sawan 2024 Kab Se Hai Sawan
इस बार जो सावन सोमवार है वह साल के सावन माह काफी खास हो रहे हैं क्योंकि सावन सोमवार के साथ कुछ चीज आरंभ हो रही है|
Sawan 2024 Date हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि इस पूरे महीने भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की जाती है भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन ही माना जाता है इस पूरे माह के दौरान भगवान शिव का जल अभिषेक करने से लेकर कारण यात्रा तक की जाती है मान्यताओं के अनुसार सावन माह के कुल दौरान भगवान शिव जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और हर तरह के दुख दरिद्रता से छुटकारा मिल जाता है बता दे कि इस साल सावन तो 22 जुलाईसे शुरू हो रहा है तो 19 अगस्त 2024 को समाप्त हो रहे हैं जाने कब से शुरू हो रहे हैं सावन साथ ही जाने सावन सोमवार की तिथियां शुभ मुहूर्त के साथ हर एक जानकारी |
कब से कब तक सावन 2024?{Sawan 2024 Date}
हिंदू पंचांग के अनुसार 21 जुलाई को असर पूर्णिमा है इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई को श्रावण मास आरंभ हो जाएगा तो दोस्तों 19 अगस्त को श्रवणपूर्णिमा के साथ समाप्त होगा
सावन सोमवार 2024 की तिथियां{ Sawan Sombar 2024 Dates}
प्रथम सावन सोमवार व्रत – 22 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार व्रत – 5 अगस्त
चौथ सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त
मंगला गौरी व्रत कब कब ? {Mangla Gauri Vrat 2024 }
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के हर मंगलवार के दिन मां पार्वती को समर्पित मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है इस साल सावन में चार मंगला गौरी व्रत पढ़ने वाले हैं
पहले मंगलागौरी व्रत = 23 जुलाई
दूसरा मंगला गौरी व्रत = 30 जुलाई
तीसरा मंगला गौरी व्रत = 6 अगस्त
चौथा मगला गौरी व्रत = 13 अगस्त
कब है सावन शिवरात्रि 2024 {Sawan Shivratri 2024 Date }
इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को पड़ रही है
सावन सोमवार का महत्व {Sawan Sombar ka Mahatav }
हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व मानता है कि इस दौरान भगवान विष्णु सृष्टि के संचार का कार्यभार भगवान शिव को शौक कर योग निद्रा में चले जाते हैं इसलिए इस दौरान भगवान शिव की विधिवत्त पूजा करने से व्यक्ति को सुख समृद्धि धन संपदा की प्राप्ति होती है इस दौरान भगवान का जल अभिषेक दूध अभिषेक करने का विशेष महत्व है इसके साथ ही कावड़ यात्रा भी इस दौरान निकलती है|
डिस्क्लेमर : इस लेख में दी गईकिसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषीय पंचांग मान्यतओं या फिर धर्म ग्रंथो से संग्रहित कर यह जानकारियां आप तक पहुंचाई गई है हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचना है इसके सही और सिद्ध होने प्रमाणिकता नहीं दे सकते हैं इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले |