हर वर्ष आषाढ़मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपादक तिथि से लेकर नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्र मनाया जाते हैं इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है मां की महिमा [ Masik Durgashtami Importance ] सबसे निराली है अपने भक्तों की सभी दुख हर लेती है साथ ही मां दुर्गा की कृपा आप पर हमेशा आपके घर में सुख समृद्धि या खुशी आती है
Masik Durgashtami 2024 : प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है इस दिन जगत जननी मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना से पूजा की जाती है साथी मनवाचित फल की प्राप्ति के लिए दुर्गा अष्टमी का व्रत रखा जाता है इस व्रत की महिमा शास्त्रों में नहीं आता जगत जननी माता दुर्गा की पूजा करने से सड़क की सभी मनोकामनाएं जल्दी से जल्द पूर्ण होती है साथ ही जीवन में व्यापक दुख और संकट से मुक्ति मिल जाती है इसके अलावा आने वाली बान बधाई भी मां दुर्गा की कृपा से चल जाती है इस वर्ष जुलाई माह की अष्टमी गुप्त नवरात्रों के दौरान बनाई जाएगी लिए मासिक दुर्गा अष्टमी की तिथि की पूजा विधि एवं योग जानते हैं
शुभ मुहूर्त : ज्योतिषों की माने तो आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि13 जुलाई को भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:05 पर शुरू होगी वही अष्टमी तिथि का समापन 14 जुलाई को सड़काल 5:52 13 जुलाई को असर गुप्त नवरात्रि की सप्तमी है वही 14 जुलाई को आषाढ़ माह की अष्टमी है
शुभ योग ..
ज्योतिषों की माने तोआषाढ़ गुप्त नवरात्रिकी अष्टमी तिथि प्रसिद्ध और शिवदास का योग बन रहा है इस दिन सिद्ध योग का निर्माण सुबह 6:15 से हो रहा है वही शिव विवाह योग संध्या काल 5:25 हो रहा है जबकि रवि योग देर रात 10:06 से हो रहा है जो पूर्ण रात्रि तक पूजा करने से हर मनोकामनाएं अवश्य ही पूरी होती है